सिंधी एम्प्लाइज वेलफेयर सोसाइटी का होली स्नेह मिलन व सम्मान समारोह 23 मार्च को

भीलवाड़ा। सिंधी समाज की एकजुटता और परंपराओं के संरक्षण की दिशा में कार्यरत सिंधी एम्प्लाइज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा इस वर्ष भी होली स्नेह मिलन एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य कार्यक्रम रविवार, 23 मार्च को शाम 5 बजे से सिंधुनगर स्थित संत कँवरराम धर्मशाला के सभागार में आयोजित होगा।

सोसाइटी के महामंत्री सुनील हेमराजानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी के अध्यक्ष अम्बालाल नानकानी के सानिध्य में किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वरिष्ठजनों को सम्मान देना, आपसी मेलजोल को बढ़ावा देना और होली के पावन अवसर पर समाजजनों को एक साथ जोड़ना है।

इस समारोह में सिंधी समाज के 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है, जिन्हें सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समाज के प्रति उनके योगदान और जीवन भर के अनुभवों को सम्मान देने की एक पहल है। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में मनोरंजन, गीत-संगीत और होली की उमंग से भरे रंगारंग प्रस्तुतियाँ भी होंगी, जिससे उपस्थित जनसमूह में उत्साह और उल्लास का वातावरण बनेगा। साथ ही, समाज के युवा वर्ग को भी इस कार्यक्रम में जोड़ने का प्रयास किया गया है ताकि वे समाज की संस्कृति, परंपरा और वरिष्ठजनों के योगदान से प्रेरणा ले सकें।

सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विभिन्न समितियाँ गठित की गई हैं। मंच संचालन की जिम्मेदारी युवा सदस्य विकास वासवानी को सौंपी गई है, जबकि स्वागत, भोजन और सम्मान व्यवस्था के लिए अलग-अलग टीमें सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं।

सोसाइटी का यह आयोजन न केवल होली के रंगों में समाज को रंगने का प्रयास है, बल्कि बुजुर्गों के अनुभवों को सम्मान देने का भी एक माध्यम है। यह पहल समाज में पीढ़ियों के बीच सेतु का कार्य करेगी और सामाजिक समरसता को और अधिक सशक्त बनाएगी।

अंत में सुनील हेमराजानी ने समाज के सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे सपरिवार इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इस सांस्कृतिक मिलन को सफल बनाएं। यह आयोजन न केवल एक उत्सव है, बल्कि समाज की एकजुटता और सम्मान की परंपरा को आगे बढ़ाने की एक मिसाल भी है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!