जितेन्द्र गौड़
बून्दी – दैनिक भास्कर पुलिस प्राइड अवार्ड समारोह शहर के राधिका रिसोर्ट कोटा में आयोजित हुआ। जिसमें हाड़ौती के 100 से अधिक पुलिस कार्मिकों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में कोटा रेंज के आईजी रविदत्त गौड़, कोटा पुलिस अधीक्षक डाॅ. अमृता दुहन, ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर, बून्दी एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। इस दौरान बून्दी जिले के लाखेरी कस्बे के पुलिस थानाधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा एवं इंद्रगढ़ पुलिस थानाधिकारी दिनेश शर्मा भी दैनिक भास्कर पुलिस प्राइड अवार्ड से सम्मानित हुए। यह सम्मान उत्कृष्ट कार्यशैली, उत्कृष्ट सेवाओं के लिए थानाधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा एवं दिनेश शर्मा को मिला है। समारोह के दौरान आईजी रविदत्त गौड़ ने बताया कि ऐसे आयोजन पुलिस कार्मिकों का मनोबल बढा़ते है। में इस आयोजन से बहुत खुश हूँ कि इस तरह से पुलिस के जवानों को प्रोत्साहित किया जाता है, तो जवानों का भी मनोबल बढ़ता है। शहर एसपी डाॅ. अमृता दुहन ने सम्मानित हुए सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी। दुहन ने कहा कि जब हमारी मेहनत का श्रेय हमें मिलता है, तो मन में अलग संतुष्टि मिलती है। यहाँ मोजूद और फिल्ड में तैनात पुलिसकर्मियों ने बेहतर काम किया, जिससे यह सम्मान मिला। इससे राजस्थान पुलिस का नाम रौशन हुआ।