राजस्थान गौटेक गो महाकुंभ 2025 अगले माह जयपुर में

बीकानेर । (ओम दैया) देश में गो आधारित उद्यमिता क्रांति के सूत्रपात के रूप में राजस्थान (जयपुर) में गो टैक गौ महाकुंभ 2025 के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। इस आयोजन के मंच से देशभर में विकसित गो उद्यमिता तकनीक, गो उत्पाद मशीनरी, उत्पादों का डोमेस्ट्रेशन, गो ज्ञान, गो विज्ञान, गो आधारित आध्यात्मिक जीवन संस्कृति से युवा पीढ़ी, उद्योग जगत, सरकारों और नीति निर्धारकों  को अवगत करवाएं जाएगा।
जीसीसीआई के संस्थापक अध्यक्ष ,  राष्ट्रीय कामधेनु आयोग और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ . वल्लभ भाई कथिरिया की अध्यक्षता निर्णय किया गया कि जयपुर में आगामी गौ-टेक  का आयोजन 30 मई से 2 जून 2025 के बीच विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में होगा। बैठक में गौ महाकुंभ के प्रमुख अधिकारियों, विशेषज्ञों और आयोजकों ने भाग लिया और मेले की रूपरेखा, मुख्य आकर्षण तथा आयोजन की तैयारियों को अंतिम दिया गया। जिसमें  गौ महाकुंभ 2025 की थीम गौ-आधारित उद्यमिता,  जैविक कृषि और आधुनिक पशुपालन को बढ़ावा देना। गौपालक, किसानों और स्टार्टअप्स के लिए विशेष सत्र – नवाचार, प्रशिक्षण और तकनीकी प्रदर्शन करना। व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति  राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौ महाकुंभ 2025 का प्रचार-प्रसार।  प्रदर्शनी और स्टॉल प्रबंधन – गौ-आधारित उत्पादन एवं  उद्यमिता, कृषि, पशुपालन और जैविक उत्पादों से जुड़े विभिन्न स्टॉल व प्रदर्शनी की योजना बनाई गई। भारत सरकार, विभिन्न राज्य सरकारों, वैज्ञानिक और अनुसंधान संस्थानों को आयोजन में शामिल किया जाएगा। पूरे देश से गो टैक और उद्यमिता से जुड़े प्रतिनिधि लोगों को आमंत्रित किया गया है।
गौटेक के प्रमुख ने कहा, _”गौटेक 2025 एक ऐतिहासिक आयोजन होगा, जो भारत में गौ आधारित अर्थ व्यवस्था,  कृषि और पशुपालन क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। इससे किसानों, उद्यमियों और विशेषज्ञों के लिए एक प्रभावी मंच बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार, आयोजन की सभी तैयारियों को तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा। गौटेक 2025 में बड़ी संख्या में किसानों, वैज्ञानिकों, उद्योगपतियों और नीति-निर्माताओं की भागीदारी की उम्मीद है।  इस आयोजन के दौरान राष्ट्रीय गो उद्यमिता प्रोत्साहन पुरस्कार देने के  प्रस्ताव पर भी विचार किया गया।
डॉ. वल्लभ भाई कथरिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में रमेश भाई गेठिया , मित्तल खेतानी , हेम शर्मा , संजय शर्मा , डॉ. लाल सिंह , डॉ. अशोक कुमावत , डॉ. प्रकाश भाटी, डॉ. युदवीर बलवदा , भरत राजपुरोहित , राम पाटीदार , तेजस चौटल्य , हिमांशु पाटीदार  बैठक में उपस्थित रहे। सभी ने स्टेडियम जाकर मौके की तैयारियों पर विचार विमर्श किया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!