जयपुर । गणगौर हमारे राजस्थान का बहुत ही प्रसिद्ध त्यौहार है इसमें महिलाएं इसर गणगौर (शिव – पार्वती) की पूजा 16 दिन तक बड़े ही लाड चाव करती है l मातृशक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनीता भारद्वाज ने बताया कि गणगौर के गीत नृत्य महिलाएं बहुत सुंदर प्रस्तुति देती है इस अवसर पर संस्था के कई पदाधिकारीगण निशा कानूनगो, अंजू झालानी, किरण पांडे, सविता खंडेलवाल ,स्नेहा खंडेलवाल, पिंकी गुप्ता, मानसी गुप्ता, चेतन गुप्ता, अनीता सोनी, सुषमा सेन, ममता यादव आदि उपस्थित रही ।