जयपुर। अजमेर-जयपुर-अलवर में अपने समय के लब्ध प्रतिष्ठित समाचार-पत्र दैनिक न्याय के दबंग संपादक, प्रकाशक स्व. श्री विश्वदेव शर्मा के सुपुत्र वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक न्याय परिवार के श्री बृहस्पति शर्मा को पत्रकारिता के 50 वर्ष पूर्ण करने पर राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सम्मानित किया। मौका था स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित 31वां पत्रकार अधिवेशन एवं वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह का। ज्ञातव्य है कि श्री बृहस्पति शर्मा ने लंबे समय तक दैनिक न्याय के जयपुर संस्करण को संभाला। दैनिक न्याय का प्रकाशन बंद होने के बाद भी वे पत्रकारिता से जुडे रहे और अनेक समाचार पत्रों के साथ जुड कर काम किया है। निरंतर सक्रियता के कारण आज भी उनकी अलग पहचान है। वे पत्रकारिता से जुडे कायक्रमों में शिरकत करते रहते हैं।
