अखिल भारतीय साहित्य परिषद अजमेर द्वारा भारतीय कुटुम्ब व्यवस्था शीर्षक पर कहानी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 46 नवोदित एवं वरिष्ठ रचनाकारों ने भाग लिया । अध्यक्ष डॉ कृष्णकांत शर्मा व विभाग संयोजक कुलदीप रत्नू ने बताया कि कहानियों की समीक्षा के पश्चात घोषित परिणामों में युवा वर्ग में निहारिका ने प्रथम, सुनीता शर्मा ने द्वितीय एवं राखी बच्छानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रौढ़ वर्ग में गोविन्द भारद्वाज ने प्रथम, डॉ० भावना गौड़ ने द्वितीय, विमला नागला एवं डॉ० चेतना उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वरिष्ठ वर्ग में उषा वर्मा वेदना की कहानी प्रथम एवं डॉ० छाया शर्मा की कहानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ं । आयोजन समिति के विष्णु दत्त शर्मा व बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि इन सभी कहानीकारों को 11 मई 2025 को भीलवाडा में आयोजित किए जाने वाले चित्तौड़ प्रांत स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा ।
डॉ० के०के०शर्मा
कार्यकारी अध्यक्ष
मो.नं. 9829518274