एमजीएसयू इतिहास विभाग में हुई फेयरवेल पार्टी

साक्षी मिस फेयरवेल तो अरमान हुए मिस्टर फेयरवेल घोषित
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में बीए ऑनर्स के जूनियर छात्र छात्राओं द्वारा अपने सीनियर्स को विदाई पार्टी दी गई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मेघना शर्मा व सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ प्रभु दान चारण द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया तत्पश्चात हिमांशु गहलोत के मंच संचालन में छात्राओं की नृत्य प्रस्तुतियों के अलावा छात्रों हेतु अटपटे वाक्य दोहराने, साड़ी बांधने व शायरी सुनाने जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। प्रतियोगिताओं के परिणाम इतिहास विभाग की सहप्रभारी डॉ. मेघना शर्मा द्वारा मंच से घोषित किए गए। नृत्य प्रतियोगिता में गुनगुन, साड़ी बांधो प्रतियोगिता में अरमान, म्यूज़िकल चेयर में अंजली विजेता घोषित हुई।
मिस फेयरवेल का खिताब साक्षी तो मिस्टर फेयरवेल अरमान को मिला।
आयोजन में डॉ. रितेश व्यास, डॉ. गोपाल व्यास, रिंकू जोशी, जसप्रीत सिंह, तुलछाराम, खुशाल पुरोहित, तेजपाल भारती, बजरंग कलवानी के अतिरिक्त विभाग के छात्र छात्राएं शामिल रहे।
error: Content is protected !!