बून्दी – जिले के लाखेरी उपखंड क्षेत्र के देईखेड़ा में मंगलवार को कांग्रेस देईखेड़ा मंडल का कार्यकर्ता सम्मेलन कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर यात्री विश्राम गृह में आयोजित किया जाएगा। मण्डल अध्यक्ष राम लक्ष्मण मीणा कोटाखुर्द व देईखेड़ा इकाई अध्यक्ष कमलेश मीणा ने बताया कि सम्मेलन में कांग्रेस के जिला प्रभारी प्रमोद फागणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक सी एल प्रेमी मुख्य वक्ता होंगे। सुबह 11 बजे आयोजित होने वाले सम्मेलन में क्षेत्र की एक दर्जन ग्राम पंचायतों के अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, मण्डल व जिला कार्यकारिणी सदस्य ओर जिले भर के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे ।