मुख्यमंत्री ने सडकों के मरम्मत कार्य के लिए 55 लाख स्वीकृत किए

जयपुर ,मई  2025 : आदर्श वार्ड 75 में माननीय मुख्यमंत्री की अनुशंसा से सेक्टर 8,10,12 मे सडकों  के मरम्मत कार्य के लिए 55 लाख स्वीकृत किए।

चेयरमेन एवं पार्षद श्रीमती भारती लख्यानी ने सेक्टर 10 जॉन 101 में भूमि पूजन कर सीसी रोड के कार्य की शुरुआत की।

इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान जयपुर के संयोजक मुकेश लख्यानी, समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह, महासचिव पी के खत्री, वार्ड संयोजक राजीव बत्रा, उपाध्यक्ष हरबंस कथूरिया, कुशल राठौड, एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता नागरिक बंधु मौजूद रहे।

 

error: Content is protected !!