बेजुबान पक्षियों के लिए हर वर्ष की तरह बच्चों ने पार्क में लगाएं परिंडे

जयपुर । राजधानी जयपुर झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र वार्ड नंबर 62 के पार्क में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे । इस दौरान चांदनी ने बताया हर साल की तरह गर्मियों के मौसम में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे, पीने के पानी की हर व्यक्ति को यह व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे पक्षियों को राहत मिल सके और हर व्यक्ति को परिंडे लगाने चाहिए । इस दौरान नाथूराम ,ऐश्वर्या, नितेश ,आरती, मुस्कान, दिव्यांशी सभी बच्चों ने पेड़ों पर परिंडे लगाकर उनके अंदर पानी भरा और दाना पानी की व्यवस्था करी।

error: Content is protected !!