तुलसी तीर्थ-प्रज्ञा शिखर, टॉडगढ़ के महाशिला अभिलेख की छाया तले तुलसी तीर्थ प्रज्ञा शिखर के प्रांगण में गुरुदेव श्री तुलसी के महाप्रयाण दिवस पर 14 जून 2025 शनिवार को सप्तदशम विराट धम्मजागरण का आयोजन आचार्य श्री महाश्रमण की विदुषी शिष्या साध्वी श्री कीर्तिलता आदि ठाणा 4 के सानिध्य में संपन्न होगा Iजिसमें एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थय जांच शिविर का उद्घाटन श्री तनसुखलाल जी नाहर परिवार दिवेर/चेन्नई द्वारा प्रातः 10 बजे किया जाएगा।
आचार्य श्री तुलसी को श्रद्धा समर्पण समारोह रात्रि 8 बजे संगायक कमल छाजेड (नई दिल्ली) संदीप बरड़िया (बेंगलुरु) द्वारा अनेक भजन द्वारा भावांजलि देंगे।
धम्मजागरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गोतमकुमार जी दक सहकारिता मंत्री राजस्थान सरकार होंगे I विशिष्ट अतिथि श्रीमान शंकरसिंह जी रावत विधायक ब्यावर विधानसभा क्षेत्र, श्रीमान हरिसिंह जी विधायक भीम देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र, श्रीमान लादूराम जी पितलिया विधायक सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र, श्रीमान अशोक जी कोठारी विधायक भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र, श्री ताराचंद जी जैन विधायक उदयपुर विधानसभा क्षेत्र की उपस्थिति मंच को सुशोभित करेगी I श्रीमान बसंतीलाल जी बाबेल सेवानिव्रत न्यायाधीश (लावा सरदारगढ़) उत्सव की अध्यक्षता करेगें I श्रीमान राजेंद्र जी सेठिया अध्यक्ष भैरव धाम, टॉडगढ़ आयोजन के स्वागताध्यक्ष होंगे I
आयोजन समन्वयक मनीष रांका ने बताया की संस्थान के संस्थापक श्री भीकमचंद कोठारी भ्रमर, अध्यक्ष श्री देवराज आच्छा, महामंत्री श्री महावीरचंद गेलडा, कार्यक्रम संयोजक श्री पुखराज गेलडा, श्री प्रवीण कोठारी व रमेश मुथा, अरविंद भरसारिया व विकास गेलडा, राहुल बोहरा, प्रतीक तलेसरा, रुचिर बोहरा, राहुल छाजेड़, निखिल जैन, महेन्द्र कोठारी आदि के साथ तेरापंथ युवक परिषद ब्यावर को धम्मजागरण संबंधित जिम्मेदारी दी है। उक्त कार्यक्रम का आदिनाथ चैनल पर लाइव प्रसारण भी होगा।
धम्मजागरण मैं चेन्नई, मुंबई, भीलवाड़ा, अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, बदनोर, नाथद्वारा, रिछेड़, लाछूडा, बिजयनगर, राजसमंद, केलवा, दोलतगढ, आमेट, करेडा, आसींद, देवगढ, भीम आदि अनेक स्थानों से उक्त धम्मजागरण में बसों व कारो द्वारा सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु आयोजन में अपनी शिरकत करते है।