बेजुबान पंछियों को परिंडे लगाए – भीम सिंह राजपूत

भरतपुर। शहर कांग्रेस कमेटी भरतपुर के शहर सचिव भीम सिंह राजपूत ने भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पंछियों के लिए परिंडे लगाए। वही सुबह शाम चुगा डालने की व्यवस्था की, शहर सचिव भीम सिंह राजपूत ने बताया कि इतनी भीषण गर्मी में मनुष्य गर्मी सहन नहीं कर सकता, पंछी तो बेचारे बेजुबान है वो अपनी व्यथा कैसे कहे आज वनों की कटाई होने के कारण पंछियों का ठिकाना खत्म होता जा रहा है । वर्षा का न होना सबसे अहम परेशानी का कारण है वही दिन रोज प्रदूषण बढ़ता जा रहा है ।शहर सचिव भीम सिंह राजपूत हर साल बेजुबान पंछियों के लिए परिंडे लगाते हैं और चुगा डालने की व्यवस्था करते हैं ।वहीं गौ माता के लिए पानी पिलाते हैं व सभी मनुष्यों से भी आग्रह करते हैं कि भीषण गर्मी को देखते हुए पंछियों व पशुओं के लिए दाने पानी की उचित व्यवस्था करे इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है।

error: Content is protected !!