व्यावसायिक संघ ने करी हरियाणा की तरह पॉलिसी बनाने की मांग

जयपुर :राजस्थान स्कूल परिषद के सोमवार कों जारी एक आदेश ने व्यावसायिक विधार्थियों एवं ट्रेनर कों अधरजुल में लाकर खड़ा कर दिया है।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत विभिन्न जॉब रोल में विधार्थियो कों हुनर देकर रोजगार स्वरोजगर देने वाले वोकेशनल ट्रैनर्स खुद बेरोजगार है। राजस्थान में 2903 विद्यालयों के व्यावसायिक शिक्षकों कों बेरोजगार कर दिया है जिससे हजारों व्यावसायिक शिक्षकों के परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है साथ ही व्यावसायिक विधार्थी असमंजस में है
वहीं दूसरी और लगभग 1600 विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा 30 जून कों समाप्त हो जाएगी इस तरह से राजस्थान में व्यावसायिक शिक्षा पूर्ण रूप से ठप हो जाएगी।
सोमवार कों राज्य परियोजना निदेशक अनुपमा जोरवल ने व्यावसायिक शिक्षा बिड क्रमांक 06/2024-25 में प्रशिक्षकों के नियोजन में ट्रेनिंग प्रोवाइडर द्वारा नियमानुसार कार्य नहीं करने का हवाला देकर अनुबंध समाप्त करने का आदेश जारी किया।
संभाग अध्यक्ष दीपक वैष्णव ने बताया की वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोवाइडर व्यावसायिक शिक्षकों का शोषण करते आये है वर्तमान में लगभग 10 महिनों से शिक्षकों का वेतन बकाया चल रहा है, एजेंसी मनमानी करते हुए कुशल व्यावसायिक शिक्षक कों हटाकर उनकी जगह परिचित कों लगा रहे है,बकाया भुगतान लेकर एजेंसिया बीच में भाग जाती है सरकार कों चाहिए की ठेका प्रथा समाप्त कर व्यावसायिक शिक्षा का स्थायी समाधान हो.
वोकेशनल ट्रेनर प्रदेश मिडिया प्रभारी आर एन रावत ने बताया की एजेंसिया मनमानी कर विगत 10 सालों से व्यावसायिक शिक्षकों का शोषण कर रही है सरकार कों कई बार इसके बारे में अवगत करा चुके है लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है जिससे राजस्थान में व्यावसायिक शिक्षा का बंटाधार हो रहा है केंद्र सरकार लाखों करोड़ो रूपये लैब व ट्रेनिंग और अन्य संसाधनों पर खर्च कर रही है लेकिन एजेंसियों के कारण राजस्थान सरकार योजना का सही क्रियान्वयन नहीं कर रही है,सरकार कों चाहिए की राजस्थान में व्यावसायिक शिक्षा हेतु हरियाणा की तरह पॉलिसी बनाकर विधार्थियो एवं शिक्षकों का सही दिशा देनी चाहिए।
*राजस्थान राज्य में व्यवसायिक शिक्षा की संक्षिप्त जानकारी*
*सत्र 2025-26*
व्यवसायिक विद्यालयों की संख्या = *4155*
सभी ट्रेड की संख्या = *16*
सूचना प्रौद्योगिकी एवम सेवाएं
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर
ब्यूटी एंड वैलनेस
रिटेल
प्लंबर
हेल्थकेयर
कंस्ट्रक्शन
एग्रीकल्चर
ऑटोमोबाइल
अपेरल मेड अप एंड होम फिनिशिंग
बैंकिंग फाइनेंस सर्विस एवम इंश्योरेंस
 टूरिज्म एंड होस्पिटिलिटी
फूड प्रोसेसिंग
सिक्योरिटी
टेलीकॉम
मल्टीमीडिया
प्रोजेक्ट के प्रकार व उनकी संख्या = *7+*
(स्कूल टाइप जहां व्यवसायिक शिक्षा संचालित है)
1. GENERAL VOCATIONAL EDU
2. KGBV
3. MODEL SCHOOL
4. STAR PROJECT
5. CWSN
6. SPOKE SCHOOL
7. PM shree
error: Content is protected !!