उदयपुर, जुलाई 2025: उदयपुर शहर के जाने माने रिटेल व लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल ने अपनी स्थापना के 14 वर्ष पूरे कर लिए हैं। शहर के रिटेल लैंडस्केप में उल्लेखनीय परिवर्तन लाने वाला यह मॉल अपनी 14वीं वर्षगांठ पर इस गौरवपूर्ण यात्रा का उत्सव मना रहा है।
बीते 14 सालों के दौरान नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल महज़ एक शॉपिंग सेंटर से आगे बढ़कर एक कम्यूनिटी हब के तौर पर पहचाना जाने लगा है जहां परिवार के सदस्य, दोस्त और साथ ही खरीदारी के लिए आए लोग एक स्थान पर एकजुट होते हैं और मिलजुल कर अच्छा वक्त बिताना पसंद करते हैं। हम अपने रिटेल पार्टनरों, हमारे संरक्षक खरीददारों और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं जो हमारे इस सफर में हमारे अज़ीज़ हफसफर रहे हैं।
इस विशेष उपलब्धि के उपलक्ष्य में नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल अपने प्रिय ग्राहकों के लिए सरप्राइज़ एवं पुरस्कारों से भरा एक रोमांचक वर्षगांठ समारोह अभियान शुरू कर रहा हैः चुनिंदा टॉप ब्रांड्स पर फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट, ₹14,000 की खरीदारी करें और घर ले जाएं इलेक्ट्रिक चॉपर, नेक्सस वन ऐप पर हैप्पीनेस कॉर्नर के ज़रिए सालगिरह पर रिटर्न गिफ्ट पाएं, नेक्सस वन ऐप के ज़रिए की गई सभी शॉपिंग पर 14 प्रतिशत अतिरिक्त पॉइंट पाएं।
हम शॉपिंग के अनुभव को नया अंदाज़ देने व बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, हम प्रत्येक आगंतुक को खुशी, वैल्यू और यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में हमारे साथ जुड़ें, जहां हम विश्वास, वृद्धि और एकजुटता के 14 वर्षों का जश्न मनाएंगे – यहां अभी और बहुत कुछ आना बाकी है!