शिविरों से पानी, बिजली व वन विभाग नदारद : आजाद

बाड़मेर / 4 जुलाई  2025 / प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे “अंत्योदय संबल पखवाड़ा” शिविरों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा आमजन की समस्याओं के समाधान की नहीं, बल्कि केवल कागजी खानापूर्ति प्रतीत होती है। उन्होंने वन विभाग को इन शिविरों से दूर रखना दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

राठौड़ ने बताया कि उन्होंने स्वयं विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों का दौरा कर वस्तुस्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। मिठड़ा, दरूड़ा, वांकलपुरा, उण्डखा, गालाबेरी, लंगेरा, जसाई, मारूडी, महाबार, बाड़मेर गादान, बाड़मेर आगौर, चूली, नांद, दूदाबेरी ग्राम पंचायतों का दौरा कर पाया कि जलदाय विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारी या तो शिविरों में समय पर पहुंचते ही नहीं हैं या महज औपचारिकता निभाकर, बिना समस्याओं का समाधान किए समय से पूर्व ही रवाना हो जाते हैं। यह स्थिति इन विभागों की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने इन शिविरों में वन विभाग को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक समस्याएं ऐसी होती हैं, जिनमें वन विभाग की उपस्थिति और सहभागिता आवश्यक होती है। विभाग की अनुपस्थिति कई शिकायतों को अधूरा छोड़ देती है, जिससे जनता में निराशा का भाव है। राठौड़ ने मांग की कि सरकार को इन शिविरों की निष्पक्ष जांच एवं निगरानी हेतु उच्च स्तरीय उड़नदस्ता गठित करना चाहिए, जो मौके पर जाकर शिविरों की वास्तविकता को जांचे और जिन विभागों या अधिकारियों की लापरवाही सामने आए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

भाजपा और उसके समर्थित जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए राठौड़ ने कहा कि यदि उनमें जनहित के प्रति संवेदनशीलता होती, तो वे स्वयं इन शिविरों में जाकर जनता की समस्याएं सुनते और समाधान के लिए पहल करते। लेकिन दुर्भाग्य है कि यह सरकार और उसके प्रतिनिधि कहीं नजर नहीं आते, जिससे आमजन की अपेक्षाएं टूट रही हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि शिविरों में पाई गई कमियों को दूर करते हुए अधिकारियों की संख्या बढ़ाई जाए और जल्दबाज़ी में औपचारिकता निभाने के बजाय समस्याओं के समाधान के लिए समुचित समय दिया जाए। साथ ही, उन्होंने शहरी क्षेत्रों में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग की है, ताकि वहां के नागरिकों को भी योजनाओं का लाभ मिल सके।

 ( कार्यालय श्री आजाद सिंह राठौड़, सचिव – राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बाड़मेर )

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!