संवाददाता जितेन्द्र गौड़ बून्दी
बून्दी – भारतीय जनता पार्टी लाखेरी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष पद पर माखिदा पूर्व सरपंच पवन कुमार मीणा को बनाये जाने पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकताओं ने निजी आवास लाखेरी पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी। मण्डल अध्यक्ष बनाएं जाने पर पवन कुमार मीणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा व शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया।
इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष साहबलाल गुर्जर, लबान सरपंच बुद्धिप्रकाश मीणा, बसवाडा पूर्व सरपंच दयाचंद मीणा, भाजयुमो जिला कार्यकारिणी सदस्य बून्दी गिरिराज मीणा, सहकारी अध्यक्ष पापड़ी बृजमोहन मीणा, धनराज गुर्जर, भाजयुमो रामहेत, आदि भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।