फेनेस्टा ने भरतपुर में पहले शोरूम के साथ राजस्थान में अपनी मौजूदगी को बनाया सशक्त, यह राज्य में कंपनी का 17वां शोरूम है

भरतपुर, जुलाई  2025: प्रीमियम दरवाज़ों और खिड़कियों के लिए भारत के सबसे भरोसेमंद ब्राण्ड फेनेस्टा ने राजस्थान के भरतपुर में नए शेरूम के लॉन्च के साथ अपने रीटेल फुटप्रिन्ट को और मजबूत बना लिया है। सैनी इंजीनियरिंग वर्क्स द्वारा संचालित यह नया शोरूम पक्का बाग, अचनेरा रोड़, भरतपुर, राजस्थान- 321001 पर स्थित है जो देश भर में उच्च गुणवत्ता के फेनेस्ट्रेशन समाधान उपलब्ध कराने की फेनेस्टा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

नया शोरूम उपभोक्ताओं का फेनेस्टा के व्यापक पोर्टफोलियो का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करेगा, जिसमें यूपीवीसी, एलुमिनियम विंडोज़ एवं डोर्स, सोलिड पैनल डोर और फॉसेड्स एवं प्रीमियम हार्डवेयर शामिल हैं। रीटेल स्पेस को घर के मालिकों, आर्कीटेक्ट्स एवं बिल्डर्स को प्रोडक्ट्स के बारे की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जो शानदार स्टाइलिश, टिकाऊ और ऊर्जा-प्रभावी समाधानों की उम्मीद रखते हैं।

इस अवसर पर फेनेस्टा के बिजनेस हैड श्री साकेत जैन ने कहा, ‘‘भरतपुर में नए शोरूम का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, इस शहर को समृद्ध इतिहास और तेज़ी से विकसित होते आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए जाना जाता है। राजस्थान का मार्केट हमारे लिए महत्वपूर्ण है और यह नया स्टोर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट्स एवं व्यक्तिगत सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस शोरूम के माध्यम से हम उपभोक्ताओं को प्रोडक्ट्स का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करेंगे ताकि वे अपने स्टाइलिश एवं सस्टेनेबल लिविंग स्पेसेज़ के लिए सोच-समझ कर प्रोडक्ट्स खरीद सकें।’

इस शोरूम से भरतपुर और आस-पास के क्षेत्रों में फेनेस्टा को प्रोडक्ट्स अधिक सुलभ हो जाएंगे, और वे प्रोडक्ट्स को देखकर, इनके फायदों को समझने के बाद अपनी ज़रूरतों के अनुसार प्रोडक्ट्स खरीदने का फैसला ले सकेंगे।

देश भर में 350 से अधिक शोरूमों के नेटवर्क तथा नेपाल, भूटान एवं मालदीव्स जैसे देशों में मौजूदगी के साथ फेनेस्टा ने अपने आधुनिक एवं उपभोक्ता-उन्मुख दृष्टिकोण के द्वारा फेनेस्ट्रेशन उद्योग को पूरी तरह से बदल डाला है। भरतपुर का शोरूम इस यात्रा में एक और उपलब्धि है, जो  विश्वस्तरीय प्रोडक्ट्स को हर भारतीय परिवार के और करीब लाने के फेनेस्टा के मिशन की पुष्टि करती है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!