राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी 13 जुलाई से तीन दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर

भोपाल में विधान मण्डलों की समिति प्रणाली की समीक्षा बैठक में लेंगे भाग
आध्यात्मिक स्थलों महाकाल मंदिर, बगलामुखी मंदिर और ओमकारेश्वर मंदिर का करेंगे दर्शन
इन्दौर में कचरा प्रबंधन योजना का भी करेंगे अवलोकन
जयपुर । राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी आगामी 13 से 15 जुलाई तक मध्यप्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेगे। देवनानी इस यात्रा के दौरान भोपाल, इन्दौर, आगर मालवा और खाण्डवा जिलों में जायेंगे।
भोपाल में विधान मण्डलों की समिति प्रणाली की करेंगे समीक्षा
वासुदेव देवनानी

विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी 14 जुलाई को भोपाल विधान सभा में राज्यों के विधान मण्डलों की समिति प्रणाली की समीक्षा करेंगे। उल्लेखनीय है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देश के विधान मण्डलों की समितियों की सुदृढता की समीक्षा के लिए सात विधान सभा अध्यक्षों की एक समिति का गठन किया है। देवनानी इस समिति के सदस्य है। यह समिति देश के विभिन्न राज्यों की विधान सभाओं में गठित समितियों का तुलनात्मक अध्ययन कर विधानसभा समितियों की सुदृढता के लिए एक रिपोर्ट तैयार करेगी। इस समिति में राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और ओडिसा विधानसभा के अध्यक्ष शामिल है। यह समिति लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।

इन्दौर में कचरा प्रबंधन योजना का भी करेंगे अवलोकन
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी 13 जुलाई को स्वच्छता के लिए पिछले कई वर्षों से देश भर में प्रथम  स्थान पर रहने वाले इन्दौर शहर में इन्दौर नगर निगम द्वारा संचालित स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन योजना के तहत की गई व्यवस्था का मौके पर जाकर अवलोकन करेंगे।
आध्यात्मिक स्थलों का करेंगे दर्शन
राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी मध्यप्रदेश यात्रा के दौरान महाकाल मंदिर, उज्जैन,बगलामुखी मंदिर और ओमकारेश्वर मंदिर भी जायेंगे। देवनानी इन मंदिरों में दर्शन और पूजा करके देश प्रदेश की खुशहाली की कामना करेंगे। देवनानी पवित्र नदी नर्बदा की भी पूजा अर्चना भी करेंगे।
इस तीन दिवसीय यात्रा के लिए देवनानी रविवार को प्रातः जयपुर से वायुयान द्वारा इन्दौर के लिए रवाना होंगे। देवनानी का 15 जुलाई को इन्दौर से वायुयान द्वारा जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।
———-

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!