संवाददाता जितेन्द्र गौड़
बून्दी – लाखेरी उपखण्ड क्षेत्र के दिल्ली मुंबई ऐक्सप्रेसवे वे के लबान टोल टैक्स के पास ट्रक व मारूति वेन में जोरदार टक्कर हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंता से परिवार सहित लोग चौथ के बरवाड़ा दर्शन के लिए जा रहे थे, इसी बीच ऐक्सप्रेसवे पर हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों को गंभीर चोटें आई थी, जिन्हें ऐक्सप्रेसवे की एंबुलेंस से लाखेरी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया, अन्य को हल्की चोटें आई जिनका उपचार किया गया। यह हादसा सुबह होना बताया जा रहा है। ऐक्सप्रेसवे का अधूरा काम होने के चलते सभी वाहन लबान इंटर एक्सचेंज से कोटा दौसा मेगा हाइवे होते हुए सवाईमाधोपुर पहुंचते है।