रेलमगरा में नालियों व नालों की नियमित सफाई हेतु आम आदमी पार्टी की मांग

राजसमंद। आम आदमी पार्टी राजसमंद के प्रतिनिधिमंडल ने रेलमगरा नगर में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया, जिसके तहत क्षेत्रवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानी गईं।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी पप्पू लाल कीर ने बताया कि वर्तमान में रेलमगरा नगर में नालियों व नालों की सफाई व्यवस्था अत्यंत बदहाल है। बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है। अनेक मोहल्लों, कॉलोनियों व मुख्य बाजार क्षेत्रों में नालियों की नियमित सफाई नहीं हो पाने से गंदगी का अंबार और जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों ने शिकायत की कि कई स्थानों पर गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे दुर्गंध फैल रही है, मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और मौसमी बीमारियों का खतरा बना हुआ है। चामुंडा माता रास्ता , बस स्टैंड क्षेत्र, विभिन्न वार्ड, व कई कॉलोनियों में हालात अत्यधिक खराब हैं।
इस दौरान यूथ विंग प्रदेश संयुक्त सचिव पप्पू लाल कीर , रेलमगरा ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण बोरीवाल , दिनेश सालवी , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
प्रेषक
पप्पू लाल कीर
जिला मीडिया प्रभारी एवं
प्रदेश यूथ विंग संयुक्त सचिव
आम आदमी पार्टी, राजसमंद
error: Content is protected !!