राजस्थान में नहीं बढ़े पेट्रोल के दाम

दिल्ली में मंगलवार रात 12 बजे से प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे का इजाफा कर दिया गया। राजस्थान के लिए अच्छी खबर यह है कि कीमतों में यह इजाफा यहां लागू नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में यह इजाफा स्थानीय टैक्स में बदलाव के चलते किया गया है।

पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि जयपुर समेत राजस्थान में पेट्रोल अपनी पुरानी कीमत पर ही बिकेगा। जयपुर में मौजूदा समय में पेट्रोल 70.81 रुपए प्रति लीटर है। गौरतलब है पेट्रोल मॉर्केटिंग कंपनियों की ओर से पिछले साल अक्टूबर में दाम बढ़ाए गए थे, जबकि नवंबर में कीमतों में कटौती की गई थी।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक एचपीसीएल ने राज्य में पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है और दूसरी तेल मॉर्केटिंग कंपनियों ने भी बढ़ोतरी की कोई सूचना जारी नहीं की है। इधर एचपीसीएल के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक हरप्रीत सिंह ने बताया कि यह इजाफा तेल कंपनियों की ओर से नहीं किया गया है इसलिए बाकी राज्यों पर इसका असर नहीं होगा।

error: Content is protected !!