*इंद्रगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष बनी नीलम भारती*

संवाददाता जितेन्द्र गौड़
बून्दी – मंगलवार को इंद्रगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष नीलम भारती ने विधि विधान से पूजा कर दोपहर बाद अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया। इंद्रगढ़ नगरपालिका वार्ड नंबर 14 से भाजपा की पार्षद नीलम भारती है। भाजपा मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में नगरपालिका अध्यक्ष भारती का कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों ने भी अध्यक्ष का स्वागत किया। इससे पूर्व में कांग्रेस के पालिका अध्यक्ष बाबूलाल बैरवा थे, जिनको 20 जून को स्वायत शासन विभाग ने बाबूलाल बैरवा को अध्यक्ष एवं सदस्य नगरपालिका के पद से निलंबित कर दिया था।नगरपालिका अध्यक्ष नीलम भारती ने बताया कि इंद्रगढ़ की जनता के लिए सेवाकार्य करना प्राथमिकता में रहेगा।
जनहित के जो भी कार्य बकाया है, उन्हें समय पर पूरा किया जाएगा, ईमानदारी से सभी कार्य किए जाएगें।
सभी को साथ लेकर कार्य करने की बात अध्यक्ष ने कही। भाजपा मण्डल अध्यक्ष गिरिराज जैन ने बताया कि पार्टी ने जो दायित्व अध्यक्ष पद का दिया है, उन पर नगरपालिका अध्यक्ष नीलम भारती अवश्य खरा उतरेगी एवं जनहित के कार्य करेगी। मंगलवार को ही स्वायत शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट शासन सचिव इंद्रजीत ने आदेश जारी किए, नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 50(1) के तहत नीलम भारती को 60 दिन के लिए अध्यक्ष मनोनीत किया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी बृजभूषण शर्मा, कनिष्ठ अभियंता गजेंद्र मीणा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गिरिराज जैन, सूरजमल सैनी, अमित गौड़, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपक झांकल, अशोक नरबान, नवीन राठौर, विकास गिरी सहित, नीरज दीक्षित, पार्षद ललित श्रीमाल, आशाराम मीणा अनेक लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!