IIHMR विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह 2025 – राजस्थान के राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगे

जयपुर, 17 जुलाई, 2025: IIHMR विश्वविद्यालय, जयपुर – भारत में स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन में सर्वोच्च स्थान प्राप्त विश्वविद्यालय – शनिवार, 19 जुलाई, 2025 को विश्वविद्यालय के सभागार में वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन कर रहा है। यह दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है।

राजस्थान के माननीय राज्यपाल, श्री हरिभाऊ बागड़े मुख्य अतिथि होंगे और दीक्षांत समारोह में स्नातक छात्रों को संबोधित करेंगे।

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. प्रमोद येओले और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के भारतीय औषधि महानियंत्रक डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उनके ज्ञानवर्धक संबोधन स्नातक छात्रों के लिए लाभकारी होंगे।

IIHMR विश्वविद्यालय, जयपुर के चेयरपर्सन श्री सुदर्शन जैन दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। IIHMR विश्वविद्यालय के President, डॉ. पी.आर. सोडानी स्वागत भाषण देंगे और विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। डॉ. सोडानी ने कहा कि यह स्नातक छात्रों की प्रतिबद्धता और समर्पण की पराकाष्ठा का प्रतीक है। यह उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों का जश्न मनाने और विश्वविद्यालय के मार्गदर्शकों, शिक्षकों और कर्मचारियों के योगदान को स्वीकार करने का दिन है। डॉ. सोडानी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में पीएचडी, एमबीए (हॉस्पिटल एंड हेल्थ मैनेजमेंट), एमबीए (फार्मास्यूटिकल मैनेजमेंट), एमबीए (डेवलपमेंट मैनेजमेंट), मास्टर इन पब्लिक हेल्थ (इम्प्लीमेंटेशन साइंस), मास्टर इन पब्लिक हेल्थ (एग्जीक्यूटिव), and मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (एग्जीक्यूटिव) के स्नातक छात्रों को उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!