*कक्षा 1 से 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 19 जुलाई का अवकाश घोषित*

संवाददाता जितेन्द्र गौड़
बूंदी – जिले में भारी वर्षा की संभावना के मद्देनजर जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए शनिवार 19 जुलाई का अवकाश घोषित किया गया हैं।
मुख्‍य जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्‍वयक समग्र शिक्षा ओम गोस्‍वामी ने बताया कि यह अवकाश केवल कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। विद्यालयों के सभी कार्मिक अपने निर्धारित समय पर यथावत विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल उनके क्षेत्राधिकार के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों को इस बारे में सूचित करने और आदेश की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।
error: Content is protected !!