रिलायंस रिटेल के फैशन ब्रांड ‘यूस्टा’ का राजस्थान में विस्तार

  • जयपुर और उदयपुर में नए स्टोर लॉन्च

जयपुर/उदयपुर, 21 जुलाई 2025: रिलायंस रिटेल के युवा-केंद्रित फैशन ब्रांड ‘यूस्टा’ ने राजस्थान में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करते हुए जयपुर और उदयपुर में अपने नए स्टोर लॉन्च किए हैं। इससे पहले यूस्टा का राज्य में पहला स्टोर अलवर में खोला गया था।

जयपुर में प्रताप नगर स्थित हल्दी घाटी गेट के पास और उदयपुर में ब्लेसिंग टॉवर, 100 फीट रोड, शोभागपुरा में नए आउटलेट्स खोले गए हैं। इन स्टोर्स पर 179 रुपए से शुरू होने वाले आकर्षक, ट्रेंड-फॉरवर्ड परिधानों, फुटवियर और एक्सेसरीज़ की यूनिसेक्स रेंज उपलब्ध है।

यूस्टा की खासियत इसका साप्ताहिक फैशन ड्रॉप है, जिसके तहत हर गुरुवार को नए फैशन कलेक्शन पेश किए जाते हैं। सेल्फ-चेकआउट काउंटर, मोबाइल चार्जिंग स्टेशन और इंटरएक्टिव फीचर्स जैसी आधुनिक सुविधाएं ग्राहकों के शॉपिंग अनुभव को और बेहतर बनाती हैं। साथ ही, कस्टमर इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम के जरिए युवा ग्राहकों को अपने स्टाइल को प्रदर्शित करने और यूस्टा कम्युनिटी का हिस्सा बनने का अवसर मिलता है।

समुदाय और स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत, यूस्टा राजस्थान में स्थानीय गैर-लाभकारी संगठनों के साथ मिलकर कपड़े दान अभियान चलाएगा और रेस्पॉन्सिबल फैशन को बढ़ावा देगा। यूस्टा देशभर में तेजी से विस्तार कर रहा है और अब तक महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा सहित कई राज्यों में स्टोर मौजूद हैं।

ग्राहक जयपुर, उदयपुर और अलवर के स्टोर्स पर नवीनतम कलेक्शन देख सकते हैं या आजियो और जियोमार्ट के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। फैशन अपडेट्स और नए ड्रॉप्स के लिए @यूस्टाफैशन इंस्टाग्राम हैंडल को फॉलो करें।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!