संवाददाता जितेन्द्र गौड़
बून्दी – लाखेरी नवनियुक्त उपखण्ड अधिकारी अरविंद शर्मा ने देर शाम उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। इससे पहले मनोहर थाना में शर्मा कार्यरत थे। शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से पूर्ण किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी शर्मा ने कर्मचारियों से क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कार्यालय कर्मचारियों ने उपखण्ड अधिकारी शर्मा का स्वागत किया।