जयपुर । राजस्थान के सुप्रसिद्ध तीज महोत्सव की कड़ी में आज विश्वकर्मा रोड नंबर 1 स्मृति वन मुरलीपुरा में मातृशक्ति फाउंडेशन के तत्वाधान में तीज और सिंजारे का कार्यक्रम रखा गया। संस्था की अध्यक्ष सुनीता भारद्वाज ने बताया कि राजस्थान संस्कृति की परंपराएं हैं कि महिलाएं लहरिया पहनकर तीज और सिंजारे के त्यौहार को मानती हैं, इस पर्व पर महिलाओं ने 16 श्रृंगार करके तीज माता की पूजा अर्चना की एवं तत्पश्चात महिलाओं ने झूले, झूले। आज के आकर्षक नृत्य, बेस्ट लहरिया अवार्ड, गेम आदि मुख्य रूप से रहे । कार्यक्रम में संस्था की सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें पिंकी गुप्ता, सविता खंडेलवाल, मानसी गुप्ता, निशा कानूनगो ,ममता यादव ,पिंकी बंसल, बीना अग्रवाल, अनीता सोनी, अंजू झालानी, वीणा, तनु आदि उपस्थित रहे।
