मेज नदी पुलिया पर पानी ने फिर रोकी राह, दूसरी बार आया पानी

संवाददाता जितेन्द्र गौड़
बून्दी – लाखेरी पापड़ी मेज नदी पुलिया पर पानी आने से प्रशासन ने सुरक्षा दृष्टि से यातायात बंद करवा दिया। इससे हाइवे पर वाहनों की कतारें लग गई। इस मानसून सत्र में पुलिया पर दूसरी बार पानी आया है। मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी अरविंद शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नागर, अधीक्षण अभियंता सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मेज नदी पुलिया एवं पापड़ी ओवरब्रिज का निरीक्षण किया। पापड़ी ओवरब्रिज पर निकल रहें सरिए एवं बडे़ बडे़ गड्डो को लेकर नाराजगी जताई, एवं शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए। कोटा दौसा लालसोट मेगा हाइवे पर मेज नदी पुलिया के दोनों ओर पुलिस प्रशासन हालात पर नजर बनाएं हुए है, एवं सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर मोजूद है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!