संवाददाता जितेन्द्र गौड़
बून्दी- लाखेरी उपखण्ड क्षेत्र का बुधवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर द्वारा बाबई चाकन नदी, बलवन में तालाब, लाखेरी में मेज नदी की पुलिया का निरीक्षण किया। इस दौरान मेन नदी पुलिया के क्षतिग्रस्त हिस्से एवं हाइवे के गड्ढो को शीघ्र भरने के निर्देश दिए, जिसके बाद मेज नदी पुलिया पर मरम्मत का कार्य भी शुरू हो गया। कोटा लालसोट मेगा हाइवे स्थित मेज नदी पुलिया पर पानी आ जाने से पिछले करीब 30 घंटे से यातायात बंद है। पुलिया का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के बाद यातायात बंद कर दिया था, निरीक्षण के बाद हल्के वाहनों का आवागमन शुरू किया, फिलहाल भारी वाहनों के निकलने पर रोक रहेगी। सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का यातायात फिलहाल बंद रहेगा। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बताया कि मेज नदी की नई पुलिया की एप्रोच सड़क का शीघ्र निर्माण करवाकर शीघ्र पुलिया से यातायात शुरू करवाया जाएगा। गोदारा ने अधिकारियों को क्षेत्र में निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए, ताकि परेशानियों से बचा जा सकें। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नागर, थानाधिकारी सुभाषचंद्र शर्मा, उपखण्ड अधिकारी अरविंद शर्मा, पीडब्ल्यूडी अधिकारी सहित प्रशासनिक अमला निरीक्षण के दौरान मोजूद रहा।