उपखण्ड कार्यालय रीडर एवं संविदाकर्मी कम्यूटर ऑपरेटर को 35 हजार रुपये रिश्वत लेते किया ट्रेप

संवाददाता जितेन्द्र गौड़
लाखेरी – लाखेरी उपखण्ड कार्यालय में कार्यरत रीडर एवं संविदाकर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर रिश्वत की राशि लेते एसीबी टीम की गिरफ्त में आ गए। गुरूवार को उपखण्ड कार्यालय में हुई अचानक एसीबी कार्यवाही से हडकंप मच गया। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी. बी. इकाई बून्दी द्वारा गुरूवार को कार्यवाही करते हुए आरोपी कर्मवीर सिंह हाडा हाल कनिष्ठ लिपिक (रीडर) कार्यालय उपखण्ड अधिकारी लाखेरी जिला बून्दी को आरोपी शिव महेश योगी हाल ब्रह्मपुरी कॉलोनी लाखेरी हाल संविदाकर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यालय उपखण्ड अधिकारी लाखेरी जिला बून्दी के माध्यम से परिवादी से भारतमाला सडक परियोजना में आवाप्तशुदा स्वयं की जमीन का मुआवजा प्राप्त करने हेतु दावा उपखण्ड कार्यालय लाखेरी में किया गया था, उक्त वाद का निर्णय परिवादी के पक्ष में करवाने की एवज में 35,000 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी बून्दी को एक शिकायत इस आशय की मिली कि आरोपी कर्मवीर सिंह हाडा कनिष्ठ लिपिक (रीडर) कार्यालय उपखण्ड अधिकारी लाखेरी जिला बून्दी द्वारा परिवादी से भारतमाला सडक परियोजना में आवाप्तशुदा स्वयं की जमीन का मुआवजा प्राप्त करने हेतु दावा उपखण्ड कार्यालय लाखेरी में किया गया था, उक्त वाद का निर्णय परिवादी के पक्ष में करवाने की एवज में 50,000 हजार रिश्वत की मांग कर परिवादी को परेशान किया जा रहा था।
जिस पर ए.सी.बी. कोटा रेंज के उप महानिरीक्षक आनन्द शर्मा के सुपरवीजन में ए.सी.बी. बून्दी के अधिकारी हरीश भारती, उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आज मय ट्रेप टीम ज्ञानचन्द, उप अधीक्षक पुलिस, इस्माईल अंसारी सहायक उप निरीक्षक एवं टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी को आरोपी शिव महेश योगी हाल संविदाकर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्यालय उपखण्ड अधिकारी लाखेरी जिला बून्दी के माध्यम से परिवादी से 35,000 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
 आरोपियों से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। ए.सी.बी. द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!