नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल में चले रहे टेकस्टिनेशन 2025 में आएं और नए इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का जायज़ा लें, शॉपिंग करें और पाएं रोमांचक ऑफर्स

उदयपुर, अगस्त 2025: नेक्सस सेलेक्ट मॉल्स की प्रमुख तकनीकी इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) टेकस्टिनेशन – नेक्सस सेलिब्रेशन मॉल, उदयपुर में लेकर आया है नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक्स और रोमांचक ऑफर्स की एक विस्तृत श्रृंखला। 26 जुलाई 2025 से शुरु हो चुका टेकस्टिनेशन 17 अगस्त 2025 तक जारी रहेगा। यहां खरीदारों को एक ही स्थान पर जानेमाने ब्रांडों के सर्वश्रेष्ठ गैजेट्स, उपकरणों और एक्सेसरीज़ की विस्तृत रेंज उपलब्ध रहेगी।

इस साल का संस्करण विशेष रूप से ’शॉप एंड विन’ ऑफर लेकर आया है। इस आयोजन के दौरान ₹1,00,000 या उससे अधिक मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने वाले ग्राहकों को एक प्रीमियम लगेज ट्रॉली बैग जीतने का मौका मिलेगा। चाहे आप अपना स्मार्टफोन अपग्रेड कर रहे हों, नए घरेलू उपकरण खरीद रहे हों, या फिर आजकल ट्रेन्ड में चल रहे तकनीकी गैजेट्स की तलाश में हों, टेकस्टिनेशन आपके लिए खरीदारी के एक बेजोड़ अनुभव का वादा करता है।

यहां आकर आप रिलायंस डिजिटल, इमेजिन, कैशिफाई आदि जैसे विश्वसनीय ब्रांडों के नवीनतम स्मार्टफोन, लैपटॉप और उपकरणों को ब्राउज़ कर सकते हैं। साथ ही, शॉप एंड विन कैम्पेन के तहत हर खरीदारी पर ग्राहकों को निश्चित पुरस्कार जीतने का मौका मिलता है।

error: Content is protected !!