संवाददाता जितेन्द्र गौड़
लाखेरी – लाखेरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मीना के प्रतिनिधित्व में शनिवार को कोटा पहुंच कर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर क्षैत्र की समस्या लबान, लबान स्टेशन, बहडावली, बगली, कोटाखुर्द, गोहाटा, बड़ाखेड़ा, देईखेडा, रामगंज, डपटा, डडवाडा, माखिदा, पापड़ी, जाड़ला आदि गांवों में हर साल बरसात में पानी निकासी नहीं होने से लगभग 10 हजार बीघा जमीन की फसल नष्ट हो जाती है। इस वर्ष भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं , खेत तालाब बने हुए हैं इस पर मांग की नहरी कमांड क्षैत्र में केचमेंट या ड्रेनेज सिस्टम लागू कर नहरों व रोड़ के किनारे ड्रेन खुदवाई जाये ताकि आने वाले समय में समस्या से निजात पा सके, अभी भी खेतों में 1-4 फिट भरा हुआ है। पूर्व सरपंच खरायता साहबलाल गुर्जर ने बताया कि ERCP नहर योजना में जो भुमि अवाप्ति हुई जिसकी DLC दर भुमि गुणवत्ता के आधार पर किसानों को मिले,व किसानों की मुआवजा राशि बैंक खातों में जाने पर बैंक राशि को KCC में समायोजित नहीं करें आदि समस्याओं से अवगत करवाया। भाजयुमो जिला कार्यकारिणी सदस्य बून्दी गिरिराज मीणा ने बताया कि इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष साहबलाल गुर्जर, सरपंच लबान बुद्धिप्रकाश मीना, सहकारी अध्यक्ष बड़ाखेड़ा सुरेंद्र शर्मा,घाट का बराना सरपंच कृष्ण मुरारी मीना, पूर्व सरपंच देईखेडा खेमराज मीना, जल वितरण समिति अध्यक्ष बंशीलाल मीना, लबान जल प्रबंधन समिति अध्यक्ष रामराज मीणा, मुकेश मीना, खरायता पंचायत से किसान जगदीश प्रसाद, लटुरलाल मीना, भंवरलाल बैरवा, गोबरीलाल, राजेंद्र कुमार बेरवा, मुकेश गुर्जर सहित दो दर्जन भाजपा पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।