उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी 521वे मीरा जयंती महोत्सव मे हुई शामिल

मेड़ता सिटी । उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी आज मेड़ता सिटी के दौरे पर रही । मीरा नगरी मेड़ता सिटी आयोजित 521वा मीरा जयंती महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत की। मीडिया प्रभारी सुनील पुरी ने बताया कि इस दौरान भक्त शिरोमणि मीराबाई व भगवान श्रीचारभुजा नाथ मंदिर के दर्शन किए। मीरा बाई और ठाकुर जी रजत रेवाड़ी के समक्ष चल रही खड़ी सप्ताह भजन कीर्तन में भाग लेते हुए महिलाओं के भक्ति मय वातावरण में नृत्य किया। उपस्थित भक्त श्रद्धालुओं को हाथ जोड़ कर अभिवादन किया। इसके बाद
मीरा स्मारक में आयोजित मीरा जयंती महोत्सव आम सभा में को संबोधित किया।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी,मंत्री मंजू बाघमार,खींवसर विधायक रेवंत राम  डांगा,मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरू मेड़ता प्रधान संदीप चौधरी,पालिका अध्यक्ष शोभा लाहोटी,मीरा महोत्सव समिति अध्यक्ष जितेंद्र गहलोत सचिव रवि प्रकाश कमेडिया आदि मीरा जयंती महोत्सव समिति के पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने माला,साफा पहनाकर,सोल उड़ाकर व मीरा बाई की मूर्ति भेट करके स्वागत अभिनंदन किया। समारोह में सैंकड़ों भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपने उद्बोधन में मेड़ता से लगाव का जिक्र किया।
इस दौरान उमा शर्मा रजत,सीता चौधरी सहित सैकड़ों भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे।सांसद रहते हुए किए गए दौरों और जनता के सहयोग आदि बारे में कहा।मेड़ता कॉरिडोर और केंद्रीय योजनाओं में सर्किट में जोड़ विकास का आश्वासन दिया । इस दौरान मेड़ता सब्जी मंडी हेतु सीमेंट की छत सहित विकास करवाने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा कहा पूर्व बजट में की घोषणा के कार्यों को लेकर विधायक कलरू से जानकारी ली साथ कहा आगामी बजट में भी मेड़ता सहित प्रदेश के धार्मिक,पर्यटक,लोक देवता स्थल स्मारकों के लिए विशेष घोषणा करेंगी।
इसके बाद मेड़ता उपखंड कार्यकालय में सार्वजनिक निर्माण विभाग,पर्यटन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग समीक्षा बैठक ली । इस दौरान मंत्री मंजू बाघमार,खींवसर विधायक रेवंत राम डांगा,किसान आयोग अध्यक्ष सी आर चौधरी,मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरू मेड़ता प्रधान संदीप चौधरी,उपजिला प्रमुख शोभाराम जयपाल आदि मौजूद रहे ।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!