शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा इंद्रगढ़ ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

संवाददाता जितेन्द्र गौड़
लाखेरी, बून्दी – राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय)उपशाखा इंद्रगढ़ द्वारा गुरूवार को शिक्षकों के विभिन्न लंबित मांगों सभी संवर्गों के स्थानांतरण, सभी संवर्गों की डीपीसी, वेतन विसंगति, रिक्त पदों को तत्काल भरने ,गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्ति आदि विभिन्न मांगों हेतु ज्ञापन दिया गया। सभी शिक्षक राउमावि लाखेरी के बाहर एकत्रित होकर रैली निकाल कर उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी अरविंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उपशाखा अध्यक्ष जोधराज मीना, उपशाखा मंत्री कन्हैलाल गोचर , कोषाध्यक्ष विनोद सामरिया, अध्यापक सदस्य विद्याशंकर प्रजापत,उपशाखा महिला मंत्री अंतिमा जैन, महिला उपाध्यक्ष सुनीता मीणा, जिला अध्यापक सदस्य नरेश मीणा, उपसभा अध्यक्ष रेवड़ी लाल गुर्जर, महिला अध्यापक सदस्य खुश्बू पंचोली, संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि रेखवीर सिंह चौधरी प्राध्यापक सदस्य सुरेंद्र गोचर ,शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि चंचल धनगर , मिडिया प्रभारी रामावतार जांगिड़,लवली मथुरिया, कुशुमलता,सत्येंद्र मालव, अनवर हुसैन, महावीर कंडारा, सुरेंद्र जैन, कपिल सागर चौधरी, संजय महावर, लेखराज मीणा, संगीता मेहरा, विमला सैनी, प्रियंका कुमारी ,भावना मीणा, सुभाष चंद्र, शंकर लाल सैनी, अमित शर्मा, हेमराज गुर्जर, कमलेश कुमार शर्मा, महेश बागड़ी, आशीष शर्मा, महेंद्र मेघवाल,कमल मीना, महेंद्र सैनी आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!