जयपुर । कलमप्रिया साहित्य संस्थान के तत्वावधान में महाराज विनायक पी जी महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाराजा विनायक महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीलम द्वारा सदस्यों का स्वागत कर स्वादिष्ट अल्पाहार करवाया गया।
संस्थान द्वारा उक्त अवसर पर बिल्व, पीपल, नीम, बड़, नागचम्पा आदि 151 पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण के पश्चात श्रीमती प्रतिमा शर्मा की अध्यक्षता में सदस्यों द्वारा अन्तयाक्षरी खेली गयी। तत्पश्चात सभी सदस्यों ने मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी।
अध्यक्ष प्रतिमा ने संस्थान के कार्यों की सराहना करते हुए इन्हें समाजोपयोगी बताया।
अंत में प्राचार्य द्वारा संस्थान अध्यक्ष श्रीमती शशि जी का शाॅल उढाकर सम्मान तथा शशि द्वारा प्राचार्य नीलम का शाॅल उढाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन पटल समन्वयक श्रीमती पवनेश्वरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।