जयपुर, 10 अगस्त।
सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के प्रति युवाओं को जागरूक और सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने हेतु लोक संवाद संस्थान और सस्टेनेबिलिटी कर्मा ने संयुक्त रूप से, कई कुलपतियों के मार्गदर्शन और 20 से अधिक विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों के सहयोग से एक विशेष वेबिनार का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समानता और जिम्मेदार नागरिकता के विषय में मार्गदर्शन प्रदान करना था।
वेबिनार में देशभर से विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र, शोधार्थी, शिक्षक और पत्रकारिता एवं जनसंपर्क से जुड़े पेशेवरों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत कल्याण सिंह कोठारी, सह-संयोजक वॉइसेज़ ऑफ़ भारत: युवा फॉर सस्टेनेबिलिटी के स्वागत संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने युवाओं की निर्णायक भूमिका और SDGs के प्रति उनकी जिम्मेदारी पर प्रकाश डाला।
विशेष संबोधन में प्रो. सुधि राजीव, कुलपति हरिदेव जोशी यूनिवर्सिटी ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन ने उच्च शिक्षा संस्थानों में सतत विकास लक्ष्यों को पाठ्यक्रम और शोध से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इंटर्न से अपेक्षाएं विषय पर नैना गौतम, संपादक एवं पॉडकास्टर सस्टेनेबिलिटी कर्मा ने युवाओं को व्यावहारिक दृष्टिकोण और रचनात्मक योगदान के महत्व से अवगत कराया।
वेबिनार में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में डॉ. मोहसिन वली (अध्यक्ष) ने स्वास्थ्य और सतत विकास के अंतर्संबंध पर चर्चा की।उर्वशी प्रसाद (पूर्व निदेशक, नीति आयोग) ने नीति निर्माण में युवाओं के योगदान और अवसरों पर विचार रखे।ज़ेरिन ओशो (निदेशक, IGSD इंडिया प्रोग्राम) ने जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण नीतियों के वैश्विक दृष्टिकोण पर जानकारी दी।प्रो. किशोर मालवीया (टीवी एंकर एवं पॉडकास्टर) ने मीडिया की भूमिका और जिम्मेदार रिपोर्टिंग पर जोर दिया।डॉ. राजीव छिब्बर (उपाध्यक्ष, सहज आनंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज) ने तकनीकी नवाचार और स्थिरता पर विचार साझा किए।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजीव टिक्कू ने किया, जिन्होंने विभिन्न सत्रों को सहज और संवादात्मक बनाया।
वेबिनार के अंत में सभी प्रतिभागियों ने युवाओं के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। आयोजकों ने इस पहल को निरंतर आगे बढ़ाने और विभिन्न विश्वविद्यालयों में इसी तरह के संवाद आयोजित करने की घोषणा की।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:
कल्याण सिंह कोठारी
मीडिया कंसल्टेंट
मोबाइल: 94140 47744