रायन एज्युनेशन स्कूल में मनाया गया नेशनल हेंडलूम डे,बच्चो ने आज़माया अपना हूनर

जयपुर, अगस्त 2025 –: पिंक सिटी जयपुर अपने पारंपरिक कल्चर के लिए देशभर मे मशहूर है| इसी शहर में सबसे फ़ेमस स्कूल में से एक रायन एज्युनेशन स्कूल में विशेष दिन का सेलिब्रेशन किया गया जिसमे बच्चों के साथ सबने अपने हुनर को आज़माया | हर साल 7 अगस्त को नेशनल हेंडलूम डे मनाया जाता है|

रायन स्कूल केम्पस में कैप्टन चौहान फाउंडेशन के साथ इस दिन को काफी अच्छे तरीके से मनाया गया | जिसमे बच्चों ने ब्लॉक प्रिंटिंग वर्कशॉप में अपनी कारीगरी दिखाई और नये नये आर्ट बना के सबको अभिभूत कर दिया| डॉ. अशिमा और डॉ. ईशा भट बनस्थली विद्यापीठ से एक्सपर्ट के तौर पर रहे उन्होंने वर्कशॉप में हेंडलूम कल्चर, इंडस्ट्री और हेरिटेज के बारे में बताया| जिसके साथ उन्होंने आर्ट ऑफ़ ब्लॉक प्रिंटिंग में पुराने ज़माने में होनेवाली आर्ट, कल्चर और हुनर के बारे मे सबको जानकारी दी और ट्रेडिशनल आर्ट और स्किल के टेक्निक के बारे में भी उम्दा जानकारी दी |

इस पहल के साथ रायन एज्युनेशन स्कूल अपने बच्चो को सांस्कृतिक जागरूकता, रचनात्मकता और स्किल के डेवलपमेन्ट को बढ़ावा देता है | पारंपरिक क्राफ्ट के संरक्षण और भारतीय संस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने का काम भी रायन एज्युनेशन स्कूल कर रहा है |

error: Content is protected !!