संवाददाता जितेन्द्र गौड़
लाखेरी पापड़ी मेज नदी पर लगभग पांच दिन से बंद हैं, यातायात
लाखेरी पापड़ी मेज नदी के समीप का नाला टूटा, आवागमन रहेगा बाधित
कोटा दौसा मेगा हाइवे पर अभी यातायात नहीं होगा शुरू
मेज नदी पुलिया भी हुईं क्षतिग्रस्त, जलदाय विभाग के मोटर पंप बह गए बरसात में
पंप हाउस हुआ क्षतिग्रस्त, जलापूर्ति होने में लगेगा समय,
लाखेरी उपखंड क्षेत्र में लोगों को भारी परेशानी, हाइवे पर बड़ा गड्डा होने से बड़ी परेशानी
ग्रामीण गिरिराज मीणा ने बताया कि मेज नदी का रोद्र रूप शांत होने के बाद आया हालात नजर
गहरा गड्डा हुआ, जिससे यातायात रहेगा बाधित, प्रशासन शीघ्र राहत कार्य करें, ताकि आमजन को राहत मिल सके