जयपुर के प्रतिष्ठित विद्यालयों में से एक रूकमणि बिरला मॉडर्न हाई स्कूल में आज स्टूडेंट काउंसिल का चुनाव हुआ जिसमें वर्ष 2025- 26 के लिए अध्वर्यु चतुर्वेदी को स्कूल का हेड बॉय चुना गया। अध्वर्यु चतुर्वेदी क्लास 11th के ह्यूमैनिटी के छात्र हैं और स्कूल के लगभग सभी आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने स्कूल के प्रतिष्ठ जीपी बिरला इवेंट में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, व स्कूल के कल्चरल फंक्शन, एनुअल फंक्शन, इंटर स्कूल कंपटीशन, वाद विवाद प्रतियोगिता आदि में मेडल प्राप्त किया है। साथ ही राज्य स्तर पर होने वाले मॉडल यूनाइटेड नेशंस कि लगातार पांच प्रतियोगिताओं में भी मेडल हासिल किया । साथ ही इंटर स्कूल युवा महोत्सव में स्वामी विवेकानंद व्याख्यान माला में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इन एक्स्ट्रा क्यूरिकुलर एक्टिविटीज के साथ ही अध्वर्यु पढ़ाई में भी मेधावी हैं।