IIHMR यूनिवर्सिटी और वाइटल स्ट्रैटेजीज़ की वर्कशॉप: जटिल हेल्थ डेटा को आसान और असरदार बनाने की पहल

जयपुर, 25 सितम्बर 2025: IIHMR यूनिवर्सिटी ने वाइटल स्ट्रैटेजीज़ और ब्लूमबर्ग फिलांथ्रॉपीज़ के साथ मिलकर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप में देशभर से 23 हेल्थ एक्सपर्ट्स ने हिस्सा लिया। इसका उद्देश्य था कि जटिल डेटा को आसान तरीके से इस्तेमाल कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मीडिया और सहकर्मियों तक पहुँचाई जा सके। महाराष्ट्र, चंडीगढ़, राजस्थान, पंजाब, ओडिशा, गुजरात और छत्तीसगढ़ से आए विशेषज्ञों ने इस वर्कशॉप में भाग लिया।

वर्कशॉप में एक्सपर्ट्स ने इस बात पर जोर दिया कि जटिल स्वास्थ्य आँकड़ों को कैसे सरल और असरदार स्वरूप में बदला जाए ताकि उन्हें आम जनता और मीडिया तक सही तरीके से पहुँचाया जा सके। साथ ही यह भी चर्चा हुई कि सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे नए टूल्स का इस्तेमाल करके हेल्थ कम्युनिकेशन को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। प्रतिभागियों ने आपसी सहयोग, सही संदेश निर्माण और नकारात्मक सूचनाओं को जिम्मेदारी से संभालने जैसे अहम मुद्दों पर भी विचार साझा किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ IIHMR यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने किया। और उन्होंने बताया  कि हेल्थ डेटा का प्रभावी संचार न केवल जनता की जागरूकता बढ़ाता है बल्कि नीतिनिर्माताओं को भी सटीक फैसले लेने में मदद करता है। डॉ. सोडानी ने बताया की  यह कार्यशाला  विशेषज्ञों के लिए एक ऐसा मंच बनी, जहां उन्होंने प्रैक्टिकल स्किल्स सीखी, अंतरराष्ट्रीय अनुभव साझा किए और हेल्थ सेक्टर में पारदर्शिता और भरोसा बढ़ाने के नए रास्ते तलाशे।

वर्कशॉप का संचालन वाइटल स्ट्रैटेजीज़ और IIHMR यूनिवर्सिटी के जाने-माने विशेषज्ञों ने किया। इनमें डॉ. रुक्साना जीना, डॉ. लारा तबैक, डॉ. निधि चौधरी, प्रो. नीतू पुरोहित और प्रो. जे.पी. सिंह शामिल रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!