किराना किंग कनेक्ट 2025: जयपुर में 500+ रिटेलर्स और एफएमसीजी दिग्गज एक साथ

जयपुर, 29 सितंबर 2025 – किराना किंग ने जयपुर में अपना सालाना बड़ा कार्यक्रम “किराना किंग कनेक्ट 2025″ सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस कार्यक्रम में राजस्थान से 500 से ज्यादा किराना दुकानदार, फूड बनाने वाली कंपनियां और अन्य लोग बड़े उत्साह से शामिल हुए।
भारत में ब्रांडेड पैकेज्ड फूड स्टेपल्स का भविष्य ” थीम पर आधारित यह आयोजन एक मजबूत मंच साबित हुआ। इस मंच पर बदलते उपभोक्ता रुझानों, किराना दुकानदारों और निर्माताओं की चुनौतियों, सभी हितधारकों के लिए अवसरों और भारतीय किराना बाजार में फूड स्टेपल्स की भूमिका पर खुलकर चर्चा हुई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अनुप कुमार खंडेलवाल , एमडी और सीईओ, किराना किंग ने कहा: “भारतीय फूड स्टेपल्स बाजार एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है। ग्राहक अब भरोसेमंद, अच्छी क्वालिटी और सही दाम वाली चीजें चाहते हैं। ब्रांडेड पैकेज्ड स्टेपल्स इसी जरूरत को पूरा कर रहे हैं। किराना किंग का लक्ष्य है ऐसा सिस्टम बनाना जहां किसान, निर्माता, दुकानदार और ग्राहक सब साथ मिलकर आगे बढ़ें।”
कार्यक्रम में उपयोगी जानकारी साझा करने के सेशन और सवाल-जवाब भी हुए, जिन्हें सबने बहुत पसंद किया।
शामिल लोगों ने कहा कि किराना किंग कनेक्ट 2025 ने भविष्य की सोच वाली चर्चा और नेटवर्किंग का शानदार मंच दिया। इसने उद्योग की असली समस्याओं को सामने लाया और आगे बढ़ने के नए रास्ते भी दिखाए।
500 से ज्यादा लोगों की जोशीली भागीदारी ने साबित किया कि राजस्थान में ब्रांडेड पैकेज्ड फूड स्टेपल्स के क्षेत्र में किराना किंग सच्चा लीडर है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!