रायन एज्युनेशन स्कूल में आयोजित हुआ गरबा उत्सव

जयपुर. अक्टूबर 2025 : संस्कृति के जतन को बनाए रखने की जिम्मेदारी में स्कूलों की एहम भागीदारी है। इसी संस्कृति को जीवंत रखने और छात्रों के साथ अभिभावकों में इसके प्रति मान सम्मान बढ़ाने के लिए रायन एज्युनेशन स्कूल हमेशा दूसरों से एक कदम आगे रहता है। रायन एज्युनेशन स्कूल के द्वारा गरबा उत्सव का बड़े ही धामधूम से आयोजन किया गया जिसमें छात्रों के साथ उनके अभिभावक और स्कूल स्टाफ ने भी शिरकत की और बड़े थी हर्षोल्लास के साथ गरबा की धुन पे मनोरंजन किया।

संगीत मेकर्स के सहयोग से आयोजित इस गरबा उत्सव में दुर्गा माता के प्रति अपना भाव और श्राद्ध सभी ने दिखाई। छात्रों, अभिभावक और स्कूल प्रबंधन के बीच तालमेल बढ़ाने और  नृत्य, संगीत और एकजुटता बढ़ाने के उद्देश्य से ये उत्सव आयोजित किया गया था। संगीत मेकर्स द्वारा पारंपरिक गरबा और संगीत को पेश किया गया। स्कूल प्रबंधन के द्वारा सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। चमकदार रोशनी और संगीत के सुर पे सभी गरबा खेलते दिखे। इसी के साथ बेस्ट गरबा, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट कपल डांस और एनर्जेटिक परफॉमेंस जैसी काफी सारी प्रतियोगिता की गई जिसमें सभीने बड़े उत्साह से भाग लिया।

परंपरा, संगीत और आनंद का अद्भुत संगम देखने को मिला : डॉ. बहरुल इस्लाम, प्रधानाचार्य, रायन एज्युनेशन स्कूल नवरस गरबा उत्सव का आयोजन हमारी संस्कृति के जतन, इस उत्सव के माध्यम से

लोगों को अभिप्रेरित करना है। हम सभी लोगों का इस समूचे उत्सव को सफल बनाने के लिए दिल से अभिवादन करते है। रायन एज्यूनेशन स्कूल अपने छात्रों और उनके परिवार में रचनात्मकता, एकता और सांस्कृतिक भावना को बढ़ावा देना का कार्य करता रहेगा।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!