आम आदमी पार्टी की साधारण बैठक संपन्न

राजसमंद। आम आदमी पार्टी नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र की साधारण बैठक गणेश टेकरी में संपन्न हुई। बैठक में नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन विस्तार एवं आगामी नगर निकाय तथा पंचायती राज चुनावों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अमित वर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी अब गांव-गांव तक अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी और जनसमस्याओं को लेकर सशक्त आवाज़ बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर संपर्क अभियान चलाने और अधिक से अधिक नए सदस्य जोड़ने का आह्वान किया।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आम आदमी पार्टी नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनावों को पूरी ताकत से लड़ेगी और जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी।
इस अवसर पर एडवोकेट भरत पालीवाल , अमित वर्मा , पप्पू लाल कीर , रामलाल सुथार , धर्मेश चंदेल , सूर्य प्रकाश सनाढ्य सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रेषक:
पप्पू लाल कीर
आम आदमी पार्टी, राजसमंद

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!