19वें अंतरराष्ट्रीय कला पर्व क्रेयान्स में लेगे देश विदेश के कलाकार

टोंक । अंतरंग एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी, टोंक के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 7 नवंबर, 2025 से 9 नवंबर, 2025 तक 19वें अंतरराष्ट्रीय कला पर्व क्रेयान्स का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के लगभग 500 से अधिक कलाकार भाग लेंगे तथा चित्रकला, मूर्तिकला आदि का प्रदर्शन करेंगे।कलापर्व प्रवक्ता शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम में भाग लेने के लिये कलाकारों का रजिस्ट्रेशन लगातार जारी है।
कलापर्व मे भारत सहित नेपाल, श्रीलंका, रूस, स्वीडन आदि देशों के कलाकार शिरकत करेंगे। भारत के राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, असम आदि राज्यों के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कलाकार इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। साथ ही राजस्थान के जयपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, बांसवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, नाथद्वारा, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, टोंक आदि स्थानो के कलाकार इस कला कुम्भ मे डुबकी लगायेंगे।
कलापर्व में श्रेष्ठ कलाकारों को अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला कला रत्न सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।कार्यक्रम संयोजक डॉ. हनुमान सिंह राजावत के नेतृत्व में टोंक जिले के सभी कलाकार इस कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने के लिये लगातार प्रयासरत हैं।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!