जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट विंटर 2025 यात्रा के लिए तैयार

अब और बेहतर घरेलू व अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी

• 26 अक्टूबर 2025 से 28 मार्च 2026 तक जयपुर एयरपोर्ट से हर हफ़्ते 1,116 घरेलू उड़ानें और 95 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चलाई जाएंगी।
• बढ़ती यात्रा की मांग को ध्यान में रखते हुए, इस मज़बूत शेड्यूल के ज़रिए यात्रियों को इस सर्दी 37 शहरों तक आसान और सुगम यात्रा का अनुभव मिलेगा।
• अब यात्री नवी मुंबई, नागपुर, नोएडा, हनोई और पारो जैसे नए शहरों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ उठा सकेंगे।
• पहली बार वियतनाम एयरलाइंस और भूटान एयरवेज जयपुर से अपनी उड़ानें शुरू करेंगी, जिससे एयरपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क और मज़बूत होगा और वैश्विक यात्रा के नए रास्ते खुलेंगे।

जयपुर, 24 अक्टूबर 2025: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (JIAL) ने अपना विंटर शेड्यूल 2025 जारी किया है, जो यात्रियों को त्योहारी माहौल में कई शानदार डेस्टिनेशन घूमने का मौका देगा। नए शेड्यूल में उड़ानों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की गई है। अब यात्रियों को रोज़ाना 173 उड़ानों के साथ और भी ज़्यादा डेस्टिनेशन चुनने का अवसर मिलेगा। 26 अक्टूबर 2025 से 28 मार्च 2026 तक चलने वाले इस शेड्यूल में यात्री जयपुर से यात्रा करते हुए और भी सुविधाजनक, आसान और आनंददायक सर्दी की यात्रा का अनुभव ले सकेंगे। इसके अलावा, विंटर शेड्यूल के तहत पारो और हनोई जैसे अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए उड़ान सेवाएँ बढ़ाई जाएंगी, जबकि नवी मुंबई, नागपुर और नोएडा को नए घरेलू डेस्टिनेशन के रूप में जोड़ा गया है।

जयपुर एयरपोर्ट विंटर शेड्यूल 2025 के लिए पूरी तरह तैयार
जयपुर एयरपोर्ट अपने यात्रियों को इस सर्दी के मौसम में बेहतरीन यात्रा विकल्प देने के लिए तैयार है।विंटर शेड्यूल 2025 के दौरान एयरपोर्ट से हर हफ़्ते 1,116 घरेलू उड़ानें और 95 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होंगी — यानी कुल 1,211 उड़ानें प्रति सप्ताह।यह मज़बूत कनेक्टिविटी यात्रियों को जयपुर से 37 अलग-अलग डेस्टिनेशन तक जोड़ेगी, जिससे त्योहारों से भरे इस मौसम में यात्रा और भी आसान व सुखद बनेगी। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों रूट्स पर यात्रा बढ़ने की उम्मीद है। जयपुर एयरपोर्ट पर इस बार उड़ानों में लगभग 55% वृद्धि 2025 के समर शेड्यूल की तुलना में और करीब 18% वृद्धि 2024 के विंटर शेड्यूल की तुलना में होगी।

एयरलाइंस की स्थिति
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर:
• इंडिगो (IndiGo) — 687 साप्ताहिक उड़ानों के साथ घरेलू सेक्टर में सबसे आगे रहेगी।
• एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) — 185 साप्ताहिक उड़ानों के साथ दूसरे स्थान पर।
• एयर इंडिया (Air India) — 136 उड़ानें प्रति सप्ताह।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर:
• एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways) – 20 साप्ताहिक उड़ानें जारी रखेगी।
• एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) और एयर अरेबिया (Air Arabia) — प्रत्येक 14 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रति सप्ताह संचालित करेंगी।

राजस्थान में एयर कनेक्टिविटी को और मज़बूत करेगा नया विंटर शेड्यूल
विंटर शेड्यूल 2025 राजस्थान के भीतर मौजूद महत्वपूर्ण एयरपोर्ट्स — जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर — से कनेक्टिविटी को और मज़बूत करेगा। इससे राज्य की पर्यटन संभावनाओं को बढ़ावा मिलेगा और यात्रियों को बेहतर यात्रा विकल्प मिलेंगे।बेहतर एयर कनेक्टिविटी के ज़रिए यह शेड्यूल यात्रियों की सुविधा और अनुभव दोनों को बेहतर बनाएगा, जिससे उन्हें आसान और यादगार यात्रा का अनुभव मिलेगा।

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के बारे में
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रबंधन अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) द्वारा किया जाता है, जो अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी, की एक सहायक कंपनी है।AAHL, जो अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सहायक कंपनी है, भारत में सबसे बड़ी निजी एयरपोर्ट ऑपरेटर है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (JIAL) राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित एक प्रमुख एविएशन केंद्र का संचालन और आधुनिकीकरण करने की ज़िम्मेदारी निभाता है।
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट यात्री यातायात के मामले में राजस्थान का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। वित्त वर्ष 2024–25 में एयरपोर्ट ने 60 लाख से अधिक यात्रियों को संभाला और हर दिन लगभग 120 एयर ट्रैफिक मूवमेंट (ATM) का संचालन किया। एयरपोर्ट 776 एकड़ में फैला हुआ है।‘डिजिटल-फर्स्ट’ सोच के साथ, जयपुर एयरपोर्ट अपने यात्रियों को अत्याधुनिक तकनीक, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और उत्कृष्ट संचालन व्यवस्था के ज़रिए एक सुगम और आरामदायक अनुभव प्रदान करता है।जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII-ITC) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट द्वारा Zero Waste to Landfill (ZWL) सम्मान प्राप्त हुआ है।इसके अलावा, मई 2025 में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा इसे Level 3 Accreditation से भी सम्मानित किया गया है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!