*भजन कलाकारों ने भक्ति रस में डुबोया माहौल, पूर्व विधायक ने सड़क निर्माण का किया वादा*
डिडवाना-कुचामन। परबतसर तहसील के ग्राम नड़वा स्थित श्री बावड़ी बालाजी धाम में श्री बावड़ी बालाजी विकास समिति के तत्वावधान में 11वां भक्ति भजन जागरण कार्यक्रम बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन कलाकार डॉ. ओम मुंडेल, देवेंद्र लाम्बिया और विजय भादलिया ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में झूमने पर विवश कर दिया। मंच संचालन आशु कवि शिक्षक उगमा राम बडारड़ा और सुभाष पारीक ने किया, जिन्होंने भारतीय सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा पर प्रेरक शब्द कहे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक मान सिंह किनसरिया ने ग्राम नड़वा से श्री बावड़ी बालाजी धाम तक पक्की सड़क निर्माण कराने का वादा किया।
कार्यक्रम के दौरान समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी भक्ति कार्यक्रम से प्राप्त धनराशि का उपयोग गौशाला संचालन, गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह सहयोग, वृक्षारोपण, विद्यालय विकास कार्य, निर्धन छात्रों की सहायता तथा प्राचीन मंदिरों के संरक्षण जैसे धार्मिक और सामाजिक कार्यों में किया जाएगा।
श्री बावड़ी बालाजी धाम में विराजमान दो मुखी बालाजी की प्रतिमा लगभग 550 वर्ष पुरानी मानी जाती है। यह प्रतिमा बावड़ी की खुदाई के दौरान प्राप्त हुई थी और एक ही पत्थर पर निर्मित है — जिसमें एक ओर क्रोधित और दूसरी ओर शांत मुद्रा में बालाजी विराजमान हैं। यही अद्भुत प्रतिमा हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनी हुई है।
भामाशाहों के सहयोग से यहां अब भव्य मंदिर का निर्माण हो चुका है, जहां आने वाले श्रद्धालुओं और साधु-संतों के लिए जलपान व ठहरने की व्यवस्था भी की गई है।
इस अवसर पर समिति के हरि सिंह नड़वा, रामचंद्र कागट, श्रवण नैण (एलआईसी नड़वा), जय सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, शिवराज सिंह, कैलाश सिंह, नोरत कुल्डियां, बलवीर सिंह, राजू बड़ासर, काना राम, महेंद्र भांभू और विक्रम सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।