भीलवाड़ा मे लोक आस्था का सबसे बड़ा पर्व छठ महापर्व देश में मनाए जाने वाली सभी त्योहारों में सबसे बड़ी जनसंख्या तथा सबसे ज्यादा जगह पर मनाई जाने वाले त्योहार के रूप में जानी जाती है .
यहां पर क्रमशः उत्तर प्रदेश, बिहार ,झारखंड ,बंगाल जैसे राज्यों में पूर्वांचल के बसे लोगों के द्वारा धूमधाम से मनाई जाती है .गत काई वर्षों से पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट भीलवाड़ा के द्वारा स्थानीय पूर्वांचल निवासियों के सहयोग हेतु संस्था द्वारा कई स्थानों पर छठ घाट का निर्माण ,सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न आयोजनों में सहयोग प्रदान करने का क्रम हर वर्ष की तरह निरंतर जारी है
भीलवाड़ा में कई स्थानों पर आज छठ महापर्व का आयोजन चार दिनों तक किया जा रहा है जो क्रमश मानसरोवर झील, वॉटर वर्क, नेहरू तलाई ,यमुना विहार ,चंद्रशेखर आजाद नगर, पटेल नगर, पटेल नगर एक्सटेंशन जैसे कई चिन्हित इलाकों में जहां प्रवासी मजदूर एवं पूर्वांचल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं जलाशय तथा कृत्रिम घाटों बनाकर आयोजित किया जा रहा है.
पूर्वांचल जन चेतना समिति के संस्थापक अध्यक्ष रजनीश वर्मा ने सभी पूर्वांचल वासियों से आग्रह किया कि आपसी भाईचारा ,प्रेम और सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाएं और सामाजिक संदेश देने और एकता का संदेश दे.
श्री वर्मा ने कहा की छठ पर्व उनकी लोक आस्था,सांस्कृतिक विरासत और क्षेत्रीय परिभाषा का परिचय है
स्पेशल घोषणा
*छठ पूजा पर घाटो की विशेष साथ सजावट व स्वच्छता को लेकर यूनेस्को द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन*
भीलवाड़ा 26 अक्टूबर। बिहार का लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। तीन दिवसीय छठ महोत्सव में विभिन्न तरह के धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
स्टेट फेडरेशन ऑफ़ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने बताया कि पूर्वांचल के इस मुख्य त्यौहार को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से जिला यूनेस्को एसोसिएशन के तत्वाधान में एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें विभिन्न घाटों को शामिल किया गया। यूनेस्को द्वारा जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा के अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी में जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, प्रवक्ता मधु लोढा, राजकुमार माली और साधना मेंलाना को शामिल किया गया। निर्णायक कमेटी के सदस्यों द्वारा इन घाटों पर छठ पूजा के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर कमेटी निरीक्षण करेगी। जो वहां पर साफ सफाई व स्वच्छता सहित अन्य साज-सजाओ को देखकर सर्वश्रेष्ठ घाट का चयन करेगी।
सर्वश्रेष्ठ घाट को जिला यूनेस्को एसोसिएशन व पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से ₹5100 का नगद पुरस्कार घाट पर दिया जाएगा।