रायन एज्युनेशन स्कूल के पूर्व छात्रों का स्नेह मिलन हुआ

जयपुरनवंबर 2025 : अपने शिक्षा से छात्रों के भविष्य को निखारने का कार्य सफलता पूर्वक कैसे किया जाता है ये  जयपुर की रायन एज्युनेशन स्कूल ने करके सबको दिखा दिया है। स्कूल के पूर्व छात्रों का एक स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें छात्र अपने पुराने शिक्षकों को मिलके काफी उत्साहित और भावुक होते हुए दिखे थे।

पूर्व छात्रा मिलन समारोह का आयोजन साल २०१७- १८ से लेके २०२१- २२ के बैच के छात्र शामिल हुए थे। काफी सारे छात्र ने इस समारोह में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए और स्कूल के शिक्षकों ने उनको इस काबिल बनने में कैसे मदद की उसके बारे में वर्तमान छात्रों को बता कर उन्हें प्रेरित किया था।

इस समारोह में पूर्व छात्रों ने अपने सफलता के बारे मे काफी सारी बातें बताई और किस तरह स्कूल ने उन्हें मंच मुहैया कराया उसके लिए भी उनका आभार व्यक्त किया था। काफी सारे छात्रों ने अपने सफलता की कहानियों साझा की और ९ और १० वि के छात्रों को बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। इस प्रेरणादायक कहानियां और उबलब्धी से शिक्षकों की भी आंखे नम हो गई थी।

छात्रों के करियर और स्कूल के बीच मजबूत रिश्तों की नींव का काम कर रहा रायन एज्युनेशन स्कूल: डॉ बहरुल इस्लाम, प्रधानाचार्य, रायन एज्युनेशन स्कूल के अनुसार यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि रायन एज्युनेशन स्कूल अपने छात्रों के न केवल वर्तमान अपितु भविष्य के लिए भी काफी अच्छा वातावरण बनाने में अपना योगदान दे रहा है। और इसी के साथ छात्रों और स्कूल के बीच मजबूत रिश्ते का यह कार्यक्रम प्रमाण है। हम हमेशा ये आशा रखते है कि रायन एज्युनेशन स्कूल का हर एक छात्र अपने जीवन में सफलता की ऊंचाई पर पहुंचे।

error: Content is protected !!