*दो दिवसीय मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का मेवाड़ बाल केसरी कुश्ती से होगा शुभारंभ*

*राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता व भारत सरकार द्वारा द्रोणाचार्य (कुश्ती) अवार्डेड महासिंह राव भी रहेंगे उपस्थित*
भीलवाड़ा 12 नवम्बर। एलएनजे ग्रुप की इकाई आर एस डब्ल्यू एम लिमिटेड,जवाहर फाउंडेशन व जिला यूनेस्को एसोसिएशन तथा पूर्वांचल जन चेतना समिति के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ मेवाड़ बाल केसरी कुश्ती से होगा।
एलएनजे ग्रुप के ओएसडी व जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया कि 13 व 14 नवम्बर को पुर रोड़ स्थित श्रम कल्याण खेल मेदान में दंगल कमेटी के द्वारा आयोजित मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजीव दत्ता व भारत सरकार द्वारा द्रोणाचार्य (कुश्ती) अवार्डेड महा सिंह राव भी शामिल होंगे।
स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने बताया कि दो दिवसीय मेवाड़ केसरी प्रतियोगिता में मेवाड़ संभाग की कई कुश्ती एकेडमी के सैकड़ों पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में कुल विभिन्न तेरह तरह की प्रतियोगिता में मेवाड़ केसरी, मेवाड़ कुमार, मेवाड़ किशोर व महिला वर्ग में महिला मेवाड़ केसरी, महिला मेवाड़ कुमारी व महिला वीर बाला तथा ग्रीको वेट चेम्पीयन में तीन तरह की प्रतियोगिताये आयोजित की जायेगी। इसी के साथ भीलवाड़ा बाल केसरी, भीलवाड़ा अभिमन्यु, भीलवाड़ा बसंत व भीलवाड़ा महिला किशोरी इस तरह तेरह तरह की प्रतियोगिता में हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय को नगद पुरस्कार भी दिया जायेगा।
दंगल कमेटी के अध्यक्ष दिनेश साहनी ने बताया कि भारत सरकार की खेल क्षेत्र को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से जवाहर फाउण्डेशन, एलएनजे ग्रुप द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन का उद्देश्य युवाओं को कुश्ती के प्रति प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना है। इस प्रतियोगिता में बाहर से आने वाले सभी खिलाड़ियों के आवास व भोजन व्यवस्था भी जवाहर फाउण्डेशन द्वारा की जायेगी। जवाहर फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं एलएनजे गु्रप के चैयरमेन व प्रसिद्ध उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला की सामाजिक सरोकार के साथ-साथ क्रिकेट, होकी, शतरंज सहित फुटबाल के खेल में भी हमेशा सहभागिता रही है इसी कडी में इस कुश्ती प्रतियोगिता में भी झुनझुनवाला की विशेष सहभागिता रहेगी।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!