*दो दिवसीय मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन*
भीलवाड़ा 14 नवम्बर। एलएनजे ग्रुप के इकाई आरएसडब्ल्यूएम एवं जवाहर फाउंडेशन, दंगल कमेटी भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता प्रतियोगिता का बड़ी धूमधाम से समापन समारोह सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में भारत सरकार द्वारा द्रोणाचार्य (कुश्ती) अवार्डेड महा सिंह राव, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, स्थानीय विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने भीलवाड़ा में कई वर्षाें बाद आयोजित मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता की जमकर प्रशंसा की, वहीं कुश्ती में दावपेच आजमा रहे पहवानों की हौसला अफजाई करते रहे। अतिथियों ने प्रतियोगिता आयोजकों एलएनजे गु्रप, जवाहर फाउण्डेशन, जिला यूनेस्को एसोसिएशन व पूर्वांचल जनचेतना समिति का भी आभार जताते हुए संस्थाओं द्वारा सामाजिक सरोकार व खेल क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की। आगंतुकों व अतिथियों का सम्मान स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली, जवाहर फाउण्डेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा, दंगल कमेटी के अध्यक्ष दिनेश साहनी एवं दिनेश यादव तथा भाजपा के कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल लोकेंद्र पांडेया वैभव जोशी चिराग ट्रेलर सहित दंगल कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्वागत सम्मान किया। आज के फाईनल मुकाबले में पहलवानों ने बहुत ही बारीकी से अंतर्राष्ट्रीय नियम के अनुसार खेलते हुए एक दूसरे पर जोर आजमाईश की। विशेष तौर से महिला पहलवानों ने भी इस कुश्ती प्रतियोगिता को रोमांचित कर दिया। दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में मेवाड़ संभाग के उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा सहित आस-पास के शहरों से भी करिब 300 महिला व पुरूष पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
*विभिन्न प्रतियोगिताओं में रहे विजेता*
मेवाड़ केसरी में प्रथम स्थान पर धीरज चौधर, द्वितीय मनीष चौधरी, तृतीय स्थान किशन और कुणाल आचार्य संयुक्त रूप से हैं। मेवाड़ कुमार में प्रथम रोहित प्रजापत, द्वितीय ऋषि साहू, तृतीय वैभव और गौतम रहे। इसी तरह मेवाड़ किशोर में प्रथम विकास बिश्नोई,द्वितीय रिकी बिश्नोई विश्नोई, तृतीय मनीष और भेरू व महिला मेवाड़ केसरी में प्रथम स्थान पर विश्व विजेता अश्विनी विश्नोई रही। द्वितीय माया माली, तृतीय चंचल माली और सोनाक्षी जाट, महिला मेवाड़ कुमारी में प्रथम कविता माली द्वितीय अंजली कच्छावा तृतीय सविता और अंजलि, महिला वीर बाला प्रथम कशिश गुर्जर, द्वितीय चारवी माली, तृतीय गरिमा और हंसा बिश्नोई, ग्रीको रोमन दंगल 52 किलो में प्रथम निखिल यादव, द्वितीय गौरव बिश्नोई, तृतीय यशवंत और माइकल, ग्रीको रोमन दंगल 58 किलो में प्रथम संदीप प्रजापत, द्वितीय नमन विश्नोई, तृतीय हर्षित और श्रेयांश, ग्रीको रोमन दगल 68 किलो प्रथम गोविंद बिश्नोई, द्वितीय सागर बिश्नोई, तृतीय लकी और हिम्मत,भीलवाड़ा बाल केसरी में प्रथम अखिल यादव, द्वितीय वीर प्रताप, तृतीय संदीप बलाई ओर परीक्षित, भीलवाड़ा अभिमन्यु में प्रथम शिवम बिश्नोई, द्वितीय गौरव बिश्नोई, तृतीय राजवीर और पीयूष, भीलवाड़ा बसंत में प्रथम अमित जाट, द्वितीयशुभम माली, तृतीय लव ओर धनंजय तथा भीलवाड़ा महिला किशोरी में प्रथम संध्या बिश्नोईद्वितीय निष्ठा बिश्नोई तृतीय अंशुल और पायल ने स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता पहलवानों को पुरस्कार नगद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिये गये। इस अवसर पर दंगल कमेटी के पदाधिकारी ने उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला का कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किय